उद्योग लगाने की पॉलिसी में मराठवाड़ा और विदर्भ को विशेष राहत : मुख्यमंत्री

Special relief to Marathwada and Vidarbha in setting up industry policy : Chief Minister
उद्योग लगाने की पॉलिसी में मराठवाड़ा और विदर्भ को विशेष राहत : मुख्यमंत्री
उद्योग लगाने की पॉलिसी में मराठवाड़ा और विदर्भ को विशेष राहत : मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खाद्य प्रक्रिया उद्योग के उत्पादों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए राज्य में इस उद्योग के विकास के साथ ही भारी मात्रा में निवेश को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उद्योजकाें से इस क्षेत्र में अच्छा खासा निवेश करने की अपील मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है। वे मिहान स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की जगह पर विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोशिएशन की ओर से आयोजित पहले फूड शो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। 

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 100 कंपनियों ने लिया हिस्सा
फूड शो में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकरीबन 100 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। शो में खाद्य प्रक्रिया उद्योग में लगने वाली आवश्यक यंत्रसामग्री प्रदर्शित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन स्थल को भेंट देकर उत्पादक कंपनियों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रसंस्करण के अभाव में बड़ी मात्रा में अनाज खराब हो जाता है। यदि हम खाद्य प्रक्रिया कर निर्यात करें तो विश्व के सबसे बड़े फूड मार्केट्स में शामिल होकर अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं। स्वीडन और मध्यपूर्व के देशाें ने महाराष्ट्र के साथ फूड फॉर ऑइल और ऑइल फॉर फूड को लेकर प्रधानमंत्री के साथ करार किया है। जिसके बाद क्षेत्र के नामी उद्योजकों ने यहां का दौरा किया है। बड़ी मात्रा में निवेश की संभावना बन रही है। किसानों द्वारा उत्पादित कृषिमाल खरीदी के लिए सीधे तौर पर करार किया जाएगा। हाल ही में हुई एक सभा में राज्य में तीन स्थानों पर जगह की मांग हुई है। 

किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
किसानों को अब बड़ी मंडी मिलेगी। इसके माध्यम से यहां के किसान और उद्योजकाें की विदेशी कंपनियों के साथ सीधी आपूर्ति चेन तैयार करेंगे। इसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस क्षेत्र में आने वाले उद्योजक बड़ी आशा और जिद के साथ व्यवसाय को बढ़ाते हैं। विभागीय आयुक्त को इस ओर ध्यान देने की सूचना भी उन्होंने दी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने की प्रकिया की पॉलिसी में मराठवाड़ा और विदर्भ को अच्छी-खासी राहत देने का आश्वासन भी दिया। आगे बताया कि, भविष्य में इस क्षेत्र के उद्येागों को खड़ा करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

उद्योगाें को गति देने कम दर पर बिजली उपलब्ध
राज्य सरकार ने विदर्भ व मराठवाड़ा के उद्योगाें को गति देने के लिए कम दर पर बिजली उपलब्ध कराई है। आने वाले 5 साल तक इन दोनों विभागाें की ओर ध्यान देने की जरूरत है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नए सिरे से निवेश करने वाले उद्योगाें को बैंक ने 100 करोड़ रुपए कर्ज दिया है। मुख्यमंत्री के हाथों संबंधित उद्योगपतियों को चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के अध्यक्ष अतुल पांडे, केंद्रीय  सहसचिव वी. राधा, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, वीआईए खाद्य प्रसंस्करण फोरम के अध्यक्ष अरुण खोब्रागडे, डॉ. सुहास बुधे, किरण पातुरकर और मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष मुकुंद कुलकर्णी आदि मंच उपस्थित थे।

Created On :   17 Jan 2019 6:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story