पुणे-अजनी के बीच होली के लिए स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेल ने पुणे-अजनी के बीच 6 अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 01443 विशेष 28 फरवरी से 14 मार्च तक प्रति मंगलवार को पुणे से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तडके 4.50 बजे अजनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01444 विशेष 1 से 15 मार्च तक प्रति बुधवार अजनी से शाम 7.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन सफर के दौरान दौंड कॉर्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, नांदुरा, अकोला, बड़नेरा, धामणगांव और वर्धा में रुकेंगी। गाड़ी में 13 एसी-3 टीयर, एक सामान सहगार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार रहेंगे। विशेष ट्रेन संख्या 01443/01444, के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।
Created On :   24 Feb 2023 6:09 PM IST