बीड़ जिले में एक ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत - मामला दर्ज 

Speed havoc - A truck hit to bike, One dead in accident, case registered
बीड़ जिले में एक ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत - मामला दर्ज 
रफ्तार का कहर बीड़ जिले में एक ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत - मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क, बीड़। चुंबकी फाटा रोड के महामार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विष्णु गौरख वाघ की उम्र 53 साल थी। वो वाघाची वाडी का रहने वाला था। जिले की पाटोदा तहसिल में कुछ काम से गया था। काम खत्म करने के बाद जब वापस गांव लौट रहा था, तभी उसकी बाइक को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हुई। पाटोदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प़ंचनामा किया। इसके बाद शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हावाले किया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच शुरु है। 

Created On :   14 Nov 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story