पेड़ से जा टकराई तेज तफ्तार कार, मौके पर दो की मौत-एक की हालत गंभीर

Speeding car collided with the tree, two died on the spot - one in critical condition
पेड़ से जा टकराई तेज तफ्तार कार, मौके पर दो की मौत-एक की हालत गंभीर
बीड़ पेड़ से जा टकराई तेज तफ्तार कार, मौके पर दो की मौत-एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, बीड़। रविवार शाम 6 बजे के करीब राष्ट्रीय महामार्ग पर तेजी से जा रही कार पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में चालक सहित एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो एक गंभीर घायल हुआ। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक धारूर तहसील से तेलगांव परिसर में महामार्ग पर तेज रफ्तार कार नंबर एम एच 13 सी के 00441 पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक शेख युसुफ, उम्र 26 साल, सचिन आनपाले , उम्र 25 साल की घटनास्थल पर ही मौत हुई। अमोल वाघमारे गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों का धारुर आस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। इसा मामले की जांच पुलिसकर्मी भालेराव कर रहे हैं।

Created On :   17 Jan 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story