खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर - एक की मौत

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के गेवराई इलाके में औरंगाबाद- सोलापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई। सोमवार देर रात 12 बजे खड़ी खराब ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्ट कर परिजन के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग पर सोमवार बीड की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एम एच 14 बीजे 0852 अचानक खराब हो गया।कुछ मिनटों बाद तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एम एच 20 डीई 4434 के चालक ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना खतरनाक था कि हमीद बन्नोमिया पटेल नामक कंटेनर चालक, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है और कोलेबुरखार तहसील जिला औरंगाबाद का रहने वाला है, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प़ंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   26 July 2022 8:27 PM IST