कार से तेज रफ्तार ट्रैक्टर टकराया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भंडारा कार से तेज रफ्तार ट्रैक्टर टकराया

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओमनी को टक्कर मार दी। जिसमें वाहन का हजारों का नुकसान हो गया। साकोली तहसील के बरडकिन्ही ग्राम के रहने वाले नेपाल दिलीप हटवादे (27) अपनी ओमनी से लाखनी की ओर जा रहे थे। इस दौरान लापरवाही से बिना नंबर के ट्रैक्टर से जा रहे ट्रैक्टर चालक आरोपी अजय श्रावण खेडीकर (35) ने ओमनी को जोरदार टक्कर दी। घटनास्थल से फरार हो गया। शिकायत कर्ता नेपाल दिलीप हटवादे (27) के शिकायत पर पुलिस थाना लाखनी में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरडकिन्ही निवासी नेपाल दिलीप हटवादे (27)  अपनी गाड़ी ओमनी क्रमांक एम एच 31 डी सी 4717 से लाखनी की ओर जा रहे थे। सोनेगावं निवासी अजय श्रावण खेडीकर (35) ने अपने ट्रैक्टर से ओमनी को टक्कर दी। जिसमें ओमनी का 70 हजार का नुकसान हुआ। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। शिकायतकर्ता नेपाल दिलीप हटवादे (27) की शिकायत पर अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 279, 427 भादवि 134 (ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

हादसे में दोपहिया चालक समेत अन्य जख्मी

पवनी तहसील के तहत आनेवाले चिखली से अड्याल के बीच किरमिर नाले के पास हुई दोपहिया वाहनो की आमने सामने भिड़त में दोपहिया चालक के साथ अन्य लोगो के जख्मी होने की घटना 30 जनवरी को सामने आई है। भुयार ग्राम में रहनेवाले अनिल वसंत ढवले (36) अपनी गाडी क्रमांक एम एच 36 एसी 1642 से अपनी बेटी माही और गावं में रहने वाले किशन कावले के लडके के साथ अड्याल की तरफ आ रहे थे। विरूद्ध दिशा से आरहे दोपहिया क्रमांक एम एच 36 ए  एच 2714 के चालक टिकाराम दशरथ भोयर ने उपनी दुपहिया लापरवाहीसे चलाकर अनिल ढवले को धडक दी। आपस में हुई टक्कर से दोनो वाहन चालकों के साथ ही बाकी लोग जख्मी हुए। शिकायतकर्ता अनिल वसंत ढवले (36) शिकायत पर अड्याल पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 19/2023  धारा 279, 337, भादवि सहकलम 184 मोवाका के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   1 Feb 2023 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story