लैपटॉप को पैरों पर रखकर इस्तेमाल करने से कमजोर होते हैं स्पर्म, और ये भी जान लीजिए...

Sperm may weak by using laptop on thigh, 2 crore couples cannot become parents in country
लैपटॉप को पैरों पर रखकर इस्तेमाल करने से कमजोर होते हैं स्पर्म, और ये भी जान लीजिए...
लैपटॉप को पैरों पर रखकर इस्तेमाल करने से कमजोर होते हैं स्पर्म, और ये भी जान लीजिए...

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल श्रीखंडे के मुताबिक लैपटॉप को पैरों पर रखकर उपयोग करना स्पर्म की गुणवत्ता में कमी का कारण बनता है। पिछले करीब 35 साल में प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी) आधी हो गई है। वर्ष 1985 में फर्टिलिटी 4.97 प्रतिशत थी, जो वर्तमान में करीब 2.3 प्रतिशत हो गई है।

Created On :   9 Jan 2020 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story