स्पोटर्स टीचर की बाइक में लगाई आग, असंतुष्ट छात्रों पर शक

sports teacher bike burnt by students in panna district mp
स्पोटर्स टीचर की बाइक में लगाई आग, असंतुष्ट छात्रों पर शक
स्पोटर्स टीचर की बाइक में लगाई आग, असंतुष्ट छात्रों पर शक

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के रमखिरिया स्थित नवोदय विद्यालय स्थित छात्रावास के मेस के भवन के सामने स्पोट्र्स टीचर द्वारा खड़ी की गयी मोटरसाईकिल को  अज्ञात द्वारा आग लगा दी गयी। रात्रि को जब मोटरसाईकिल में आग लगी और टायर फटा तो उससे आवाज उस क्षेत्र में गुंजी जिसके बाद बगल में रहने वाले टीचर संजीव रंजन दास जगे और उन्होने बिल्डिंग स्टॉफ को आवाज दी तब तक मोटरसाईकिल लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी। जागे स्टाफ द्वारा जल रही मोटरसाईकिल की आग बुझाई गयी और रात्रि में जब यह घटना घटित होने के बाद  नवोदय विद्यालय में रह रहे पूरे स्टाफ को जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी । छात्रावास में पहुंची पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। रात्रि के दौरान छात्रावास में जो मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-17-एचडी-7259 को आग से अज्ञात द्वारा जलाया गया है वह मोटरसाईकिल विद्यालय के स्पोटर्स टीचर विजय प्रताप सिंह की है।
स्कूल के बच्चों पर शक
पोटर्स टीचर विजय प्रताप सिंह का इस घटना को लेकर आरोप है कि जो छात्र अनुशासन तोड़ते है उनके प्रति उनका रवैया सख्त रहता है जिसकी वजह से कुछ बच्चे उन पर गुस्सा रखते है। शिक्षक ने आशंका जाहिर की है कि मोटरसाईकिल में आग कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लडकों में से किन्ही लडकों द्वारा रात्रि में आग लगाने से पता नही चल सकेगा । यह योजना बना कर आग लगायी गयी है। कोई बाहर का व्यक्ति इस तरह आग क्यों लगाएगा । नवोदय विद्यालय के छात्रावास में इस तरह से सामने आयी घटना के बाद इस बात के भी सवाल उठ रहे है कि विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों के बीच कही न कही कोई ऐसे कारण है जिसके चलते इस तरह की घटना सामने आयी है।
सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह
 किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है तो सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। नवोदय जैसे विद्यालय में रात्रि के समय सुरक्षा प्रबंध किस तरह के है इस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बहरहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिस जगह मोटरसाईकिल जलायी गयी है वहां माचिस की तिल्लिया भी नही है इसके अलावा कोई दूसरे सबूत नही मिले है मामले की पूरी जांच की जा रही है।       

 

Created On :   26 Feb 2018 7:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story