एसटी बस नहीं पहुंचती है गांव, रापनि के अधिकारियों की भी अनदेखी
डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. एसटी डिपो के चालक-वाहक की मनमानी और डिपो मैनेजर की अनदेखी से बसों को गांव तक न ले जाते हुए मोड़ पर से ही पलटकर बसें आगे की यात्रा कर रही है। जिससे अन्य यात्रियों समेत छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील लाखपूरी में ऐसा मामला सामने आया है। जिससे सैकड़ो छात्रों का शैक्षिक नुकसान हो रहा है। अभिभावकों ने इस समस्या को सुलझाने की गुहार लगाई है।मूर्तिजापुर तहसील के ग्रामीण अंचल में एसटी बसों की समस्या है, ऐसा यात्रियों का कहना है। कई गांव की बस फेरियां बंद है तो जहां पर शुरू है वह असमय दौड़ रही है। जिससे सभी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी प्रकार की एक समस्या लाखपुरी गांव के बारे में सामने आई है। जिला परिषद सर्कल लाखपुरी यह गांव तिर्थ क्षेत्र लक्षेश्वर संस्थान के नाम से जाना जाता है। लाखपुरी सर्कल में परिसर के २२ गांव जोड़े गए है। लेकिन इस लाखपुरी गाव में बस आती नहीं है। सभी जलद बसें लाखपुरी मोड़ से ही दौड़ रही है। जिससे गांव के छात्रों को बस पकड़ने के लिए 1 किलो मिटर पैदल जाना पड़ता है या निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ती है। इसी प्रकार अन्य यात्रियों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। लाखपुर गांव को तकरीबन २२ गांव जोड़े हुए जो लाखपुरी से यात्रा करते हैं। लाखपुरी,पायटांगी, दुर्गवाडा,दापुरा,खापरवाडा,लोणसना,विरवाडा,कोळसरा,दातवी,टाकळी,भुजवाडा के छात्रों को शिक्षा के लिए और स्पर्धा परिक्षा की तैयारी के लिए मुर्तिजापुर, दर्यापुर, अकोला, अमरावती को आना जाना करना पड़ता है। लेकिन बस गांव में न आने से इन छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के साथही बुजुर्ग, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिला यात्रियों को भी इस समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। संबंधित वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या से तुरंत संज्ञान लेकर बस गांव तक छोड़े, ऐसी मांग हो रही है।
शिकायत की जाएगी
मिनल नवघरे, पूर्व पं. स. सदस्य के मुताबिक लाखपुरी में बस न आते हुए मोड़ पर से ही जा रही है। जिससे छात्री, बुजुर्ग, दिव्यांग, वरिष्ठ नागिरक, महला यात्री परेशान हो रहे हैं। इन यात्रियों को मोड़ से गांव तक तकरीबन 1 किलोमिटर पैदल आना – जाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग और परिवहन मंत्री से शिकायत की जाएगी।
बस प्रारंभ करवाने का प्रयास
आबुलकर, डेपो मैनेजर के मुताबिक लाखपुरी बस शुरू है। अगर किसी कारणवश बस मोड़ पर से ही लौटकर आ रही है तो इस बात का संज्ञान लिया जाएगा। इस में स्वयं ध्यान देकर यह समस्या सुलझाने के लिए प्रयास करूंगा।
Created On :   22 Jan 2023 5:15 PM IST