एसटी बस चालकों के अनशन का समापन

ST bus drivers fast ends, Demand for immediate recruitment process
एसटी बस चालकों के अनशन का समापन
बुलढाणा एसटी बस चालकों के अनशन का समापन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. कोरोना के पूर्व करार पद्धती से राज्य परिवहन महामंडल में की गई एसटी बस चालक भर्ती कोरोना के चलते रोक दी गई थी। उक्त भर्ती प्रक्रिया तत्काल करने की मांग के लिए स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एसटी बस चालक व वाहकों ने शुरू किए अनशन का महामंडल की प्रवासी यातायात सेवा पुरी क्षमता से शुरू होने पश्चात भर्ती प्रकिया के उम्मीदवारों को आवश्यकता के अनुसार प्राथमिकता से शामिल करने की शर्त पर भाजपा विधायक श्वेता महाले की उपस्थिति में समापन किया गया। करार पध्दति से चालक पदों की भर्ती तत्काल रद्द कर महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल में शासनव्दारा अकालग्रस्त जिले के चालक तथा वाहक सरलसेवा भर्ती २०१९ के सेवा पूर्व प्रशिक्षण पूरा करनेवाले १३८ उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ती प्रदान करें तथा अंतिम नियुक्त सूची के २६३ उम्मीदवारों का प्रशिक्षण तत्काल शुरू करें, अकालग्रस्त जिले के सेवापूर्व प्रशिक्षण हुए उम्मीदवारों की अंतिम टेस्ट लेकर उन्हें तत्काल नियुक्ति प्रदान करें आदि मांगों के लिए चालक व वाहकों ने १८ जुलाई से अनशन प्रारभ किया था। 

यह रहे उपस्थित

इस समय भाजपा नेता विजयराज शिंदे, सिध्दार्थ शर्मा, डॉ. कृष्णकुमार सपकाल, एड. सुनिल देशमुख, डॉ. राजेश्वर उबरहंडे, योगेश राजपूत, एड. मोहन पवार, सतीश पाटील, अरविंद होंडे, विनायक भाग्यवंत, सोहम झालटे, मोहित भंडारी, अभिषेक वायकोस, अमोल सोनूने, प्रभाकर वारे उपस्थित थे। 


 

Created On :   22 July 2022 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story