- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आजादी के बाद पहली बार चिंचोली...
आजादी के बाद पहली बार चिंचोली पहुंची एसटी बस

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. काटोल विधानसभा क्षेत्र के 270 जनसंख्या वाले आदिवासी वन प्रणव क्षेत्र चिंचोली के ग्रामीणों तथा मुख्यत: स्कूली छात्रों की सुविधा के लिए एस टी महामंडल से बस सेवा शुरू करने की मांग की गई थी। जिसे लेकर जिप सदस्य सलिल देशमुख के लगातार फॉलोअप के बाद काटोल डेपो द्वारा गुरुवार को बस सेवा शुरू की। आजादी के बाद पहली बार एसटी बस पहुंची। काटोल पंचायत समिति के सभापति संजय डांगोरे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले,जूनापानी-चिंचोली के उप सरपंच धनराज ढोबले, ग्रापं सदस्य सोमकुंवर, रवि साठे, राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष आकाश गजबे, महासचिव नितीन ठवले, गणेश सावरकर, रजा़ पठान, सतीश पुंजे, किस्मत चव्हाण तथा ग्रामीणों ने एसटी बस के चालक व परिचालक का स्वागत किया। सभापति डांगोरे, पूर्व उपाध्यक्ष चिखले ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
Created On :   27 Nov 2022 4:29 PM IST