- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- तबेले तैयार, लेकिन अनुदान नदारद
तबेले तैयार, लेकिन अनुदान नदारद
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पंस अंतर्गत तहसीलों के पशुधन मालिकों को मनरेगा के तहत अनुदान के तौर पर तबेले बनाने को कहा है। लेकिन अनेक पशुधन मालिकों को तबेले बनाने के बाद भी अभी तक अनुदान की राशि नहीं दी गई है। उधार की सामग्री खरीदकर तबेलों का निर्माण किए जाने के कारण अब दुकानदार पशुधन मालिकों को उधारी के लिए परेशान कर रहे हैं। बता दंे कि पशुधनों को सुरक्षित रखने के लिए शासन द्वारा पशुधन मालिकों को विभिन्न याेजनाओं का लाभ दिया जाता है। जिसमें एक मनरेगा की याेजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी को पशुधनांे के तबेले के निर्माण के लिए 70 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। जब तक तबेले पूरी तरह से निर्माण नहीं होते तब तक अनुदान की राशि लाभार्थियों को उपलब्ध कराई नहीं जाती। इस याेजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उधारी पर निर्माण सामग्री खरीदकर तबेलों का निर्माण करते हैं। गोरेगांव पंस अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 50 से अधिक लाभार्थियों को इस याेजना का लाभ दिया गया। जिनमें से अधिकांश लाभार्थियांे को अभी तक निधि उपलब्ध कराई नहीं गई है। जिससे अब उधार पर सामग्री देने वाले दुकानदारों द्वारा उधारी के लिए परेशान किया जा रहा है। निधि उपलब्ध नहीं कराने के कारण लाभार्थियांे में प्रशासन के खिलाफ नाराजी देखी जा रही है।
निधि की मांग की गई है
सपना ठलाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, पंस गोरेगांव के मुताबिक मनरेगा के तहत कुछ लाभार्थियों को राशि नहीं मिली है। जल्द से जल्द निधि लाभार्थियांे को मिले इसके लिए विभाग की ओर से शासन से निधि की मांग की गई है। निधि उपलब्ध होते ही अनुदान की राशि लाभार्थियांे के खातों मंे जमा की जाएगी।
Created On :   2 Dec 2022 8:17 PM IST