संघर्ष से भरा रहा कस्तूरबा गांधी का जीवन, नाटक जगदंबा का मंचन

Stage drama : Kasturba Gandhis life filled with struggles
संघर्ष से भरा रहा कस्तूरबा गांधी का जीवन, नाटक जगदंबा का मंचन
संघर्ष से भरा रहा कस्तूरबा गांधी का जीवन, नाटक जगदंबा का मंचन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्तूरबा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक "जगदंबा" की दमदार प्रस्तुति दी गई। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं शासकीय कला व अभिकल्प महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर आधारित नाटक "जगदंबा" का मंचन शासकीय कला व अभिकल्प महाविद्यालय सभागृह, लक्ष्मी नगर, नागपुर के सभागृह में किया गया। यह आयोजन महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के 150वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमलवार हाईस्कूल की प्राचार्य वैशाली डाखोले एवं शासकीय अभिकल्प महाविद्यालय के अधिष्ठाता विनोद मानकर तथा सना पंडित ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर दमक्षेसां केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर, उपनिदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी गोपाल बेतावार, शशांक दंडे, दीपक पाटील, श्रीकांत देसाई उपस्थित थे। इस नाटक के लेखक रामदास भटकल, निर्मिती सना पंडित ने की। दिग्दर्शन रूपाली कोंडेवार-मोरे और वृषाली देशपांडे का था। नाटक में विनय मोडक एवं श्वेता शुक्ला-शेलगांवकर ने मुख्य भूमिका निभाई। मंच संचालन स्मिता खनगई ने किया।

Created On :   30 Aug 2019 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story