- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्टार बस दीवार से जा टकराई, बाल-बाल...
स्टार बस दीवार से जा टकराई, बाल-बाल बचे 40 से ज्यादा यात्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में एक हादसे के दौरान स्टार बस सवार यात्रियों की जान पर उस वक्त बन आई, जब बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हालांकि इस घटना के दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन यदी जरा सी और चूक हो जाती, तो 40 से ज्यादा यात्रियों को खासा नुक्सान हो सकता था। स्टार बस बर्डी से कन्हान जा रही थी। इसी बीच एलआईसी चौंक के पास स्टेरिंग फेल हो गया, वहीं मेट्रो स्टेशन के लिए वहां 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, गनीमत थी कि बस दीवार से टकराकर रुक गई। विक्रांत नामक बस चालक ने जानकारी देते हुए कहा कि अचानक स्टेरिंग टूट गया था, जिससे बस अनियंत्रित हो गई थी।
आपली बस ने राहगीर को मारवाड़ी चौक पर कुचला
इससे पहले एक हादसे में लकड़गंज थाना क्षेत्र में देर रात आपली बस ने राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव की पहचान होना बाकी है। इस बीच आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मृत व्यक्ति की आयु 30 से 35 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। रविवार रात करीब 11 बजे के दौरान व्यक्ति मारवाड़ी चौक स्थित होटल मदिना के सामने से गुजर रहा था। उसी समय आपली बस (एमएच 31 एफसी 3570) के चालक रामदास भगत (46) जय अंबे नगर, पारडी निवासी ने रात का वक्त होने से तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चलाते हुए उक्त राहगीर को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान होना बाकी था। इस बीच उपनिरीक्षक एच.आर.इंगोले ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
Created On :   8 Oct 2019 4:21 PM IST