महाशिवरात्रि पर काठेश्वर शिवालय तक चली स्टार बस

Star bus till katheshwar pagoda on mahashivratri
महाशिवरात्रि पर काठेश्वर शिवालय तक चली स्टार बस
कामठी/कन्हान महाशिवरात्रि पर काठेश्वर शिवालय तक चली स्टार बस

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। महाशिवरात्रि पर्व पर कामठेश्वर शिवालय मंदिर समिति के प्रयासों से स्टार बस कन्हान तथा कामठी से श्रद्धालुओं को ले जाने हेतु सुबह 6 बजे से सेवा दे रही है। यह बसें कन्हान से निकलकर कामठी होते हुए उसी प्रकार कामठी के गंज के बालाजी से निकलकर आशा हॉस्पिटल के सामने खापरखेडा मार्ग से जीआरसी गेट से होकर वाटर वर्क स्टैंड तक आ रही हैं। सभी शिवभक्तों से अपने निजी वाहन के साथ स्टार बसों से कामठेश्वर शिवजी के दर्शन करने की अपील मंदिर समिति के आयोजकों ने की गई थी।
 

Created On :   18 Feb 2023 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story