उर्फी जावेद की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को पत्र लिखकर अभिनेत्री उर्फी जावेद की सुरक्षा और उन्हें धमकाने के मामले में कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही मामले में कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। उर्फी ने कुछ दिनों पहले अपने वकील के साथ चाकणकर से मुलाकात की थी और भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष चित्रा वाघ के खिलाफ शिकायत की थी। उर्फी ने कहा था कि वाघ उन पर हमले की धमकी दे रहीं हैं। बता दें कि उर्फी सार्वजनिक जगहों पर जिस तरह के कपड़े पहनतीं हैं उसे लेकर चित्रा वाघ सवाल उठा चुकीं हैं साथ ही उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फडणसलकर से लिखित शिकायत भी कर चुकीं हैं। मामले में शनिवार मुंबई पुलिस ने शनिवार को उर्फी का बयान भी दर्ज किया था। वहीं उर्फी ने वाघ के खिलाफ राज्य महिला आयोग को जो शिकायत दी है उसमें कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री और फैशन के क्षेत्र में काम करतीं हैं इसलिए उसका रहन सहन ऐसा है जो व्यावसायिक दृष्टि से सही हो। लेकिन वाघ राजनीतिक फायदे के लिए बिना वजह उन पर निशाना साध रहीं हैं और सार्वजनिक रुप से धमका रहीं हैं। उर्फी के मुताबिक वाघ और उनसे जुड़े लोग उन पर हमला कर सकते हैं इसलिए उन्हें बाहर निकलने में डर लग रहा है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
चाकणकर ने अपने पत्र में लिखा है कि संविधान ने हर किसी को बिना डर के कही भी आने जाने की आजादी दी है। महाराष्ट्र और मुंबई में अगर कोई महिला खुद को असुरक्षित महसूस करती है तो यह गंभीर मामला है। आपकी पहली जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। इसलिए उर्फी जावेद की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें और राज्य महिला आयोग को इससे जुड़ी रिपोर्ट भेजें।
Created On :   17 Jan 2023 8:15 PM IST