10 जनवरी को नागपुर में होगी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक आगामी 10 जनवरी को नागपुर में होगी। इस बैठक में संगठनात्मक मामलों और आगामी चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि राज्य नेतृत्व को लगता है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है और दिन भर के विचार-विमर्श में इस बात पर चर्चा होगी कि उस भावना को कैसे आगे बढ़ाया जाए। पदाधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी एच.के. पाटिल और वरिष्ठ नेता पल्लम राजू बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अलावा नागपुर शिक्षक और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। इन क्षेत्रों में 30 जनवरी को विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा एमएलसी सुधीर तांबे को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। अन्य दो निर्वाचन क्षेत्र औरंगाबाद शिक्षक और कोंकण शिक्षक हैं। महा विकास आघाड़ी (एमवीए) संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगा।
Created On :   8 Jan 2023 6:02 PM IST