- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- NCP का आरोप, कीटनाशक कंपनियों को...
NCP का आरोप, कीटनाशक कंपनियों को संरक्षण दे रही सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने सरकार पर आरोप लगाया कि कीटनाशक से किसानों की मौत मामले में सख्त कार्रवाई करने में राज्य सरकार दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्होंने कहा है कि, सरकार दोषी कीटनाशक कंपनियों को संरक्षण दे रही है। यवतमाल जिले में कीटनाशक के छिड़काव से 22 किसानों की मौत हुई है। 400 से अधिक किसान प्रभावित हैं। दोषी कीटनाशक उत्पादक कंपनियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है, लेकिन सरकार ने किसी भी कंपनी पर कार्रवाई नहीं की है।
विशेषज्ञों से भी जांच कराने की आवश्यकता
वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार देश में कुछ कंपनियों ने घातक कीटनाशक बाजार में लाया है। उनका इस्तेमाल किसान कर रहे हैं। इससे किसानों के लिए स्वास्थ्य समस्या खड़ी हो गई। कीटनाशक से किसानों की मौत के कारण राज्य में डर का वातावरण बना हुआ है। क्राप्ट प्रोटेक्शन फेडरेशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में हास्यास्पद तथ्य रखे गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, यवतमाल में किसानों की मौत कीटनाशकों के छिड़काव के कारण नहीं हुई है। कीटनाशक से मौत मामले में राज्य सरकार के कृषि विभाग के विशेषज्ञों से भी जांच कराने की आवश्यकता है।
कंपनियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इससे पहले कीटकनाशक छिड़काव से 23 किसान और मजदूरों की मौत को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अवैध कीटकनाशक विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि किसानों की आत्महत्या को लेकर चर्चा में रहने वाले जिले में प्रशासन को दक्ष रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा था की घटिया बीज और अवैध कीटकनाशक बेचने वालों को नहीं बक्शा जाएगा। इस मामले में कंपनियों पर भी कार्रवाई होगी।
Created On :   12 Nov 2017 6:39 PM IST