- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोपर्डी रेप मामले की सुनवाई के...
कोपर्डी रेप मामले की सुनवाई के दौरान नदारद रहे राज्य सरकार के वकील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कोपर्डी में वर्ष 2016 में हुए दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इस दौरान राज्य सरकार के वकील मौजूद नही होने के कारण शीर्ष अदालत ने मामले को स्थगित कर दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील दिलीप तौर ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होने कहा कि 2017 में शेषन कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन आरोपियों ने इस फैसले के दो साल बाद हाईकोर्ट में अपील की है। उनका सजा को आगे बढाने के लिए उठाया गया यह कदम है। इस बात को गंभीर मानते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें दो प्रमुख मांगे रखी थी, जिसमें इस मामले का बॉम्बे हाईकोर्ट छह महीने में निपटारा करें और पीडिता के माता-पिता को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
आज मामले पर सुनवाई हुई, लेकिन राज्य सरकार के वकीलों को इस सुनवाई के बारे में अदालत ने सूचित भी किया था। बावजूद इसके वह सुनवाई के दौरान नदारद रहें। याचिकाकर्ता तौर ने कहा कि सुनवाई के दौरान शीर्षअदालत ने कहा कि यदि सरकारी वकील मौजूद होते तो इस मामले में आज ही आदेश दे देते।
Created On :   7 Feb 2020 10:38 PM IST