प्याज के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देगी राज्य सरकार

State government will give a grant of Rs 300 per quintal for onion
प्याज के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देगी राज्य सरकार
विधानसभा में की घोषणा  प्याज के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान देगी राज्य सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्याज की गिरती कीमतों से परेशान प्याज किसानों को राज्य सरकार 300 प्रति क्विंटल अनुदान देगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरूवार को विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुनिया के प्याज उत्पादन में भारत अग्रणी है और कुल उत्पादन का 26 फीसदी उत्पादन देश में होता है और देश में होने वाले प्याज के उत्पादन में 43 फीसदी हिस्सा महाराष्ट्र का है। फिलहाल लाल प्याज की बंपर फसल हुई है। दूसरे राज्यों में भी प्याज की अच्छी फसल आई है इसलिए इसकी मांग कम है और दाम गिर गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्याज जल्द खराब होती है इसलिए इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं घोषित किया जा सकता। महाराष्ट्र में प्याज एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है और इसकी कीमत प्याज उत्पादक किसानों के लिए काफी संवेदनशील मामला है। इसलिए प्याज उत्पादक किसानो को राहत देने के  लिए समिति गठित की गई थी। सिफारिश के बाद सानुग्रह अनुदान के रुप में 300 रुपए प्रति क्विंटल देने का फैसला किया गया है। विपक्षी सदस्यों ने इसे नाकाफी बताते हुए नाराजगी जताई तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले उनकी सरकार के दौरान किसानों को 100-200 रुपए का अनुदानदिया गया था। हालांकि विपक्षी दल इतने से संतुष्ट नहीं हुए। कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोरात ने कहा कि प्याज उत्पादक किसानों को सरकार ने मामूली मदद की है। राकांपा के छगन भुजबल ने किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपए का अनुदान देने की मांग की।


 

Created On :   13 March 2023 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story