लता मंगेशकर हॉस्पिटल में हुआ अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

State-of-the-art e-library inaugurated at Lata Mangeshkar Hospital
लता मंगेशकर हॉस्पिटल में हुआ अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन
नागपुर लता मंगेशकर हॉस्पिटल में हुआ अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर| एनकेपी सालवे वैद्यकीय महाविद्यालय व लता मंगेशकर हॉस्पिटल, डिगडोह हिल्स, हिंगना रोड में स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे के हाथों अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए शुरू की गई अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी शुरू किए जाने पर सराहना की। लता मंगेशकर हॉस्पिटल ने कोविड काल में मरीजों की मदद के लिए वैद्यकीय प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने महाविद्यालय व अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया।अधिष्ठाता डॉ. काजल मित्रा ने कहा कि भव्य ई-लाइब्रेरी में 72 स्वतंत्र कम्प्यूटर हैं और सेंट्रलाइज्ड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है।  700 आसन व्यवस्था वाली लाइब्रेरी में 25 हजार से अधिक पुस्तकें और 500 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रिंट/ऑनलाइन जर्नल्स उपलब्ध हैं। यह वर्ष संस्था के अध्यक्ष रणजीत देशमुख का अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उनका सपना था अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी। इसलिए  संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीषराव र. देशमुख की पहल पर साकार ई-लाइब्रेरी उन्हें समर्पित किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. संजय जयस्वाल (उप-संचालक, आरोग्य सेवा), उप-अधिष्ठाता व वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. नितीन देवस्थले, वीएसपीएम दंत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. उषा रडके, डॉ. मोहना मुजुमदार (आयक्यूएसी संचालिका), वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी (निवृत्त मेजर) डॉ. लोकेश गोतमारे व डॉक्टर्स उपस्थित थे।

Created On :   26 May 2022 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story