- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूरक पोषण कार्यक्रम के लिए राज्य को...
पूरक पोषण कार्यक्रम के लिए राज्य को तत्काल मिले 2000 करोड रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने शुक्रवार को केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात कर वर्ष 2020-21 के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) के तहत पूरक पोषण कार्यक्रम (एसएनपी) के लिए 2003 करोड़ रुपये सहायता देने की मांग की। इसके साथ ही राज्यमंत्री ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि एसएनपी के सुचारु और प्रभावी कार्यान्वयन के लिए धनराशि समय पर उपलब्ध कराई जाए। केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान बच्चों के पोषण की स्थिति से अवगत कराते हुए राज्यमंत्री ने उनसे कहा कि कोविड-19 के कारण लाभार्थियों की संख्या में बढोतरी हुई है और इसे देखते हुए आईसीडीएस योजना में संशोधन कराना आवश्यक हो गया है।
ठाकुर ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री को कोरोना के चलते बदली हुई परिस्थिति के मद्देनजर राज्य को इस योजना के तहत फंड की राशि में बढोतरी की मांग वाला प्रस्ताव सौंपा, जिसमें 2020-21 के लिए आईसीडीएस योजना के क्रियान्वयन के लिए 2003 करोड़ 91 लाख रुपए को मंजूरी देने की मांग की गई। कोरोना के पहले राज्य की ओर से आईसीडीएस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 1630 करोड़ रुपये की मांग रखी थी। इसके साथ ही यशोमती ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार पोषण कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए केन्द्र मंजूर की गई 554 करोड़ की राशि तत्काल प्रदान कराने की भी मांग की।
Created On :   18 Dec 2020 7:43 PM IST