राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष चाकणकर ने भाजपा नेता चित्रा वाघ को भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर और भाजपा नेता चित्रा वाघ के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। राज्य महिला आयोग ने अब वाघ के आरोपों को लेकर उन्हें नोटिस भेजा है और दो दिनों में जवाब मांगा है। शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष चाकणकर ने कहा कि वाघ ने वेबसीरीज "अनुराधा' को लेकर मीडिया में झूठी जानकारी दी थी। आयोग ने लोगों की शिकायत पर निर्देशक संजय जाधव को नोटिस भेजी थी अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित को आयोग ने कोई नोटिस नहीं भेजी थी।
चाकणकर ने कहा कि झूठे आरोप लगाने पर वाघ से दो दिनों में सफाई मांगी गई है अगर वे इस दौरान जवाब नहीं भेजतीं हैं तो यह मानकर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है। चाकणकर ने कहा कि वाघ का बर्ताव राज्य महिला आयोग की छवि को ठेस पहुंचाने वाला है। महिला आयोग को दीवानी न्यायालय का अधिकार है। एक न्यायालय पर इस तरह संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगा कर अवमानना की जा रही है। आयोग की प्रतिष्ठा है और 30 सालों से काम कर रहे आयोग को बदनाम किया जा रहा है। चाकणकर ने कहा कि वाघ ने पहले संजय राठौड मामले में आरोप लगाने का सिलसिला शुरू किया और सबूत देने की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ इसके बाद अब वे उर्फी जावेद के मामले की ओर बढ़ गईं हैं। वाघ खुद मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलने गईं और शिकायत करने के दौरान तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पुलिस ने उनके बचकानेपन का संज्ञान नहीं लिया तो उन्होंने महिला आयोग को निशाना बनाना शुरु कर दिया।
ऐसे 56 नोटिस आते हैं-चित्रा वाघ
नोटिस को लेकर भी चित्रा वाघ ने पलटवार किया है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मुझे ऐसे 56 नोटिस आते रहते हैं यह भी उनमें से एक है। सार्वजनिक ठिकाने पर नंगा नाच करने वाले को नोटिस भेजनी चाहिए थी लेकिन यह नहीं किया गया। मैं यह नंगा नाच नहीं होने दूंगी। स्त्री सम्मान का सामाजिक मुद्दा धार्मिक और पार्टी की राजनीति में पिस रहा है। मुझे इस बात का दुख है। पर महिलाओं के सम्मान और अस्मिता के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'
Created On :   6 Jan 2023 9:45 PM IST