राज्यों में तुअर के स्टॉक की मात्रा, उत्पादन और खपत की तुलना में कम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने बुधवार को तुअर और उड़द का उत्पादन और उपभोग करने वाले प्रमुख राज्यों के साथ इनके स्टॉक की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ राज्यों में तुअर के स्टॉक की मात्रा, उत्पादन और खपत की तुलना में कम है। इसके मद्देनजर उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने राज्यों को स्टॉक का सत्यापन करने और अघोषित स्टॉक पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। इस पर राज्यों ने भी मामले में निगरानी तेज करने की हामी भरी।
बैठक के दौरान स्टॉक डिस्क्लोजर पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण और स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों ने उनके द्वारा उठाए गए कदमों को साझा किया। जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग ने विभिन्न राज्यों की राजधानियों और जिला प्रमुख तुअर उत्पादक और व्यापारिक केंद्रों में 12 वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। वे विभिन्न विपणनकर्ताओ, मिलों और स्टोरेज ऑपरेटरों से जमीनी स्तर पर फीडबैक प्राप्त करेंगे।
बैठक में नौ राज्यों के संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था, जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल है।
Created On :   12 April 2023 8:53 PM IST