- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कबाड़ में मिला चोरी हो चुका सरकारी...
कबाड़ में मिला चोरी हो चुका सरकारी वाहन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थाना अंतर्गत स्थानीय इंगोले चौक पर नगर परिषद की खुली जगह में बंद अवस्था में पड़ी महिंद्रा कमांडर जीप क्रमांक एमएच-35/ ए-9968 इस सरकारी वाहन के चोरी मामले मंे पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने चुराई गई जीप कबाड़ में होने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने कबाड़ी वाले के पास से जीप के 8 अलग-अलग प्रकार के पार्टस् बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम सिविल लाइन गोंदिया निवासी अमित रामचंद्र धनखड़(37), जावेद शेख एवं संजू नायर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1995 से मत्स्य व्यवसाय (तांत्रिक) विभाग गोंदिया के सहायक आयुक्त कार्यालय के उपयोग में आने वाली एवं वर्ष 2012 से बंद अवस्था में पड़ी महिंद्रा कंपनी की कमांडर जीप क्रमांक एमएच-35/ ए-9968 कार्यालय के पुराने स्थान इंगले चौक गोंदिया में कार्यालय के पीछे स्थित नगर परिषद की खुली जगह में रखी गई थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले जाने संबंधी शिकायत डांेगरगांव तहसील सड़क अर्जुनी निवासी फरियादी चित्रांगना केवलराम सलामे ने गोंदिया शहर पुलिस थाने में 9 दिसंबर 2022 को दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच दौरान गांेिदया शहर पुलिस थाने के अपराध अन्वेषण पथक के पुलिस कर्मचारियों ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच की तो पता चला कि चुराई गई गाड़ी एसीई कंपनी की कमांडर हाईड्रा क्रेन 14 एक्सएम केसरिया रंग के वाहन क्रमांक एम एच 35 / ए आर 1827 के माध्यम से घटना स्थल से हटाई गई थी। पुलिस ने क्रेन मालिक के कार्यालय में काम करने वाले मैनेजर गजानन कॉलोनी निवासी रमेश यशवंतराव गौतम (51) के पास से क्रेन बरामद की। पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइन गोंदिया निवासी अमित रामचंद्र धनखड़ (37) को गिरफ्तार कर पुछताछ की। पुछताछ मंे सिविल लाइन निवासी जावेद शेख एवं संजु नायर का भी घटना में सहभाग होने की बात स्पष्ट होने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। उनसे पुछताछ करने पर उन्होंने चुराई गई जीप कबाड़ में होने की बात बताई जिस पर कबाड़ वाले से पुछताछ कर उससे जीप के 8 अलग-अलग प्रकार के पार्टस् बरामद किए। इस तरह आराेपियों के साथ ही चुराए गए वाहन के पार्टस् भी जब्त कर लिए गए। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील कर रहे है।
Created On :   18 Dec 2022 8:31 PM IST