चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस पर पथराव,एसडीपीओ व पीएसआई घायल

Stones attack on police, sdm and psi injured
चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस पर पथराव,एसडीपीओ व पीएसआई घायल
चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस पर पथराव,एसडीपीओ व पीएसआई घायल

डिजिटल डेस्क,सावनेर(नागपुर)। कलमेश्वर तहसील के माडवी गांव के करीब पारधी बेड़े में चोरी की जांच करने गई पुलिस पर आरोपियों ने पथराव किया। जिसमें सावनेर विभाग के एसडीपीओ अशोक सरंभलकर व एलसीपी के पीएसआई गौरखेड़े के साथ पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।  घटना कलमेश्वर तहसील के माडवी गांव के समीप पारधी बेड़े की है। यह गांव सावनेर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।  कलमेश्वर थाने के पीएसआई मनीष हिम्मतराव दुधे की शिकायत पर सावनेर पुलिस स्टेशन में अपराध 663/19 के तहत धारा 353, 360, 332, 333, 504, 506, 143, 147, 148 114, 34 भादंवि की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम रेवीसलाल सुजेराम चव्हाण (43), अमर जवरसिंह चव्हाण (30), शैलेंद्र लक्ष्मण राजपूत (27), संतोष कीर्ति सिंह चव्हाण (40) है। घायलों के नाम पीएसआई नरेंद्र गौरखेड़े, पुलिस सिपाही महेश बिसने, सुशील बालकृष्ण खोब्रागड़े, उपविभागीय अधिकारी अशोक सरंभलकर, पुष्पपाल आखरे, पुलिस पाटील सतीश जलीत शामिल है।

शराब पिलाने के बाद चलते वाहन पर किया चाकू से हमला

वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में युवक का अपहरण किया गया। उसके बाद चलते वाहन पर शस्त्र से हमला किया गया। घटित प्रकरण से देर रात दो आरोपियों के खिलाफ नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।  हिवरी नगर निवासी विलास उर्फ मटर रामकृष्ण वानखेडे (28) सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अपने अन्य मित्रों के साथ मोमिपुरा में भोजने करने जाने की योजना बना रहा था, तभी वहां पर मुस्तकीर उर्फ टिंबा और याकीब नामक युवक आ धमके। विलास से पूछा कि किसका मर्डर करने जा रहा है और याेजना के संबंध में जानकारी ली। इससे उनमें विवाद हो गया। मौजूद मित्रों ने मध्यस्थता कर मामले को शांत किया। इसके बाद मुस्तकीर और याकीब जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर अपहरण कर विलास को ले गए। जक्शन बार से वर्धमान नगर चौक के बीच में विलास को शराब पिलाई। उसके बाद चलते वाहन पर विलास पर चाकू से हमला कर दिया। वाहन से गिरने के बाद फिर से उसकी पिटाई की। घटित प्रकरण को लेकर हत्या की अफवाह भी फैली जा रही थी। विलास के मित्र भी दूसरी मोटरसाइकिल पर थे, लेकिन आरोपी विलास को कहां लेकर गए इसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। क्योंकि आरोपी तेज रफ्तार से निकल गए। इस बीच मुस्तकीर और याकीब के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
 

Created On :   11 Sep 2019 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story