आश्वासन के बाद खत्म हुआ रास्ता रोको आंदोलन

Stop the road movement after the assurance
आश्वासन के बाद खत्म हुआ रास्ता रोको आंदोलन
गोंदिया आश्वासन के बाद खत्म हुआ रास्ता रोको आंदोलन

डि़जिटल डेस्क, गोंदिया. अधूरे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए स्थानीय नागरिकों द्वारा रविवार, 15 मई को सुबह 10 बजे गोंदिया तिरोड़ा मार्ग के साईंबाबा राईस मिल से बालाघाट मार्ग के टी पाईंट चौक तक रास्ता रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए करीब 15 से 20 आंदोलनकर्ताओं को संबंधित थाने में बुलवाकर निर्माण समस्या को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में पूर्व पार्षद धर्मेश अग्रवाल ने आंदोलन से संबंधी ज्ञापन को खारिज करने की बात कही।  इसके पश्चात आंदोलन को स्थगित किया गया। बताया जाता है कि अधूरे सड़क निर्माणकार्य के चलते उड़ती धूल के गुबार की वजह से स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें बढ़ने से आक्रोशित नागरिक  आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए थे। यहां बता दें कि विगत कुछ माह से गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग पर स्थित साईंबाबा राईस मिल से गोंदिया-बालाघाट मार्ग के टी पाईंट तक सड़क निर्माणकार्य धीमी गति से चल रहा है। सड़क निर्माणकार्य के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क को जेसीबी से खोदा गया है। सड़क पर गिट्टी और मिट्टी फैली है। आवागमन के दौरान उड़ते धूल के गुबार की वजह से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं करीब के नागरिकों के घर तथा व्यवसायियों की दुकानें धूल रहित हो चुकी है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी बढ़ चुकी है। धूल की वजह से छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एलर्जी और श्वसन से संबंधी तकलीफें बढ़ चुकी है। बताया जाता है कि सड़क के अधूरे निर्माण कार्य के चलते कई बार राहगीरों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ा है। प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते आक्रोशित जनता ने आंदोलन की भूमिका अपनायी थी। सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिकों द्वारा रविवार, 15 मई को सुबह 9 बजे कुडवा चौक पर आंदोलन करने का आह्वान किया गया था। आदेशों के चलते आंदोलन से संबंधी करीब 15 से 20 सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिकों को रामनगर थाने में बुलवाया गया। उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। साथ ही अधूरे निर्माणकार्य को जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया है। 

आंदोलन को किया स्थगित

धर्मेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद, नप के मुताबिक विगत कुछ माह से सड़क निर्माणकार्य अधूरा पड़ा है। धूल के गुबार से श्वसन संबंधी तकलीफें बढ़ गई है। निर्माणकार्य तेज गति से करने तथा समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए स्थानीय नागरिकों ने 15 मई को जनता आंदोलन का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में 13 मई को संबंधितों को ज्ञापन सौंपा गया था। आश्वासन के बाद ज्ञापन को खारिज करने तथा आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। 

 

Created On :   16 May 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story