बारिश ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी, ओलावृष्टि से जिले में फसलों को नुकसान

Stormy rain shattered the dreams of farmers, hail damage to crops in the district
बारिश ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी, ओलावृष्टि से जिले में फसलों को नुकसान
तूफान बारिश ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी, ओलावृष्टि से जिले में फसलों को नुकसान

डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील में बुधवार की रात तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश से तहसील में सैकड़ों हेक्टेयर में लगी गेहूं और प्याज की फसल बर्बाद हो गई। मौसम विभाग ने अगले ३ से ४ दिनों में विदर्भ में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। लिहाजा इस बेमौसम बारिश से इन फसलों के साथ-साथ किसान का सपना भी चूर-चूर हो गया है। बालापुर तहसील में इस साल रबी की बोआई करते समय किसानों ने चना, गेहूं और प्याज को सबसे ज्यादा तरजीह दी। हालांकि खरीफ की फसल को नुकसान हुआ है। रबी की फसल अच्छी होगी और चूंकि कुएं पानी से भरे हुए हैं, इसलिए किसानों ने चना के साथ-साथ गेहूं और प्याज की फसल पर इस उम्मीद में भरोसा किया है कि, इस साल रबी की फसल अच्छी होगी।

इस कारण इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रबी फसलें बोई गई हैं। हालांकि, गर्मियों के दौरान बेमौसम बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई। इससे किसानों की आय काफी प्रभावित हुई है। 

तहसील में बुधवार आधी रात के दौरान बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गई। यह बारिश गुरुवार, १६ मार्च को तहसील के कुछ हिस्सों में जारी रही। इसी तरह, बालापुर तहसील में सांगवी जोमदेव के किसान उमेश तुलसीदास सांगोकार इनकी काटने आई २ एकड़ प्याज फसल का बहुत नुकसान हुआ। गुरुवार दोपहर को भी कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की बारिश होती रही। इसके अलावा, जैसा कि मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के साथ ३ से ४ दिन बारिश की भविष्यवाणी की है। किसानों की खरीफ और रबी की फसल को नुकसान होता दिख रहा है। किसानों ने नुकसान का सर्वेक्षण कर सहायता देने की मांग की है। 

Created On :   19 March 2023 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story