नए पाठ्यक्रम का तनाव, एमएचसीईटी परीक्षा में हैं मात्र 2 माह शेष

Stress of new syllabus, only 2 months left in MHCET exam
नए पाठ्यक्रम का तनाव, एमएचसीईटी परीक्षा में हैं मात्र 2 माह शेष
नागपुर नए पाठ्यक्रम का तनाव, एमएचसीईटी परीक्षा में हैं मात्र 2 माह शेष

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा इस वर्ष इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एमबीए, एलएलबी, बीएड, एमएड समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की अंतरिम तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है, लेकिन एलएलबी, बीएड, एमएड जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की टेंशन बढ़ी हुई है। दरअसल इस वर्ष सीईटी सेल ने विविध 8 विषयों की प्रवेश परीक्षा नए पाठ्यक्रम के आधार पर लेने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि परीक्षा के करीब 2 माह पूर्व नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसलिए अब विद्यार्थियों को अपनी स्ट्रैटेजी बदलनी पड़ रही है। कुछ नए टॉपिक भी पढ़ाई में शामिल करने पड़ रहे हैं।

इन विषयों में नया पाठ्यक्रम

सीईटी सेल ने बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड(3 वर्षीय), एलएलबी तीन वर्ष-पांच वर्ष दोनों, एम.पी.एड, बीपीएड, बीए-बीएससी बीएड जैसे पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम लागू किया है। ये परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू हो रही है। मई माह तक विविध पाठ्यक्रमों की परीक्षा होगी।

पंजीयन का इंतजार

सीईटी सेल ने प्रवेश परीक्षा का अंतरिम टाइमटेबल तो जारी किया है, लेकिन अब तक प्रवेश परीक्ष के लिए पंजीयन शुरू नहीं किए है। परीक्षार्थियों और कॉलेजों की मांग है कि पंजीयन जल्द शुरू हो। पंजीयन शुरू करने में देरी का लाभ निजी विश्वविद्यालय या स्वायत्त महाविद्यालय उठा लेते हैं। सीईटी के टाइमटेबल के पहले अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करके बहुत से प्रवेश अपनी ओर खींच लेते हैं।

Created On :   6 Feb 2023 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story