ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Strict action will be taken against those who violate the noise pollution law
ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
चेतावनी ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती एवं इसके बाद मनाए जानेवाला मुस्लिम बंधुओं का त्यौहार रमजान ईद जिले की जनता द्वारा शांति के साथ मनाए जाएं। दोनों त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या निर्माण न हो, उसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण कानून का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में उपाय योजना, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कान्फ्रेंस हॉल में बैठक बुलाई गई। बैठक में अपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों के साथ ही उत्सव के दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण के संबंध में निर्धारित किए गए नियमों एवं सूचनाओं का उल्लंघन करनेवालों पर कठोर कार्रवाई करने के विषय में चर्चा की गई। बैठक में त्यौहार एवं उत्सव के दौरान नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई करने की सूचना दी गई। बाहर जिले से आनेवाले डीजे वालों को भी सर्वोच्च न्यायालय की सूचनाओं का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। उसी प्रकार सभी वाद्य यंत्र एवं डीजे धारकों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई ध्वनि सीमा का पालन करना अनिवार्य है। आगामी उत्सव एवं त्यौहार जिले की जनता से हर्षोल्हास के साथ शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान गोंदिया जिला पुलिस द्वारा किया गया है। उसी प्रकार जिला पुलिस दल आयोजनों के दौरान कानून व्यवस्था सुचरुु बनाए रखने एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

Created On :   14 April 2023 10:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story