विदर्भ में गरज के साथ चमक करती है बिजली, तेज धूप ने बढ़ाई गर्मी

Strong sunlight increases the temperature
विदर्भ में गरज के साथ चमक करती है बिजली, तेज धूप ने बढ़ाई गर्मी
विदर्भ में गरज के साथ चमक करती है बिजली, तेज धूप ने बढ़ाई गर्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार को मौसम ने एकबार फिर करवट बदल ली। तेज हवा और बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक तेज धूप रही। शाम को भले ही आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा लेकिन गर्मी के चलते पारा एकबार फिर 42 पार कर गया। गर्मी से लोगों को परेशानी होने लगी अौर दिन में घरों में कमरे भी बुरी तरह से गर्म रहने लगे। तेज धूप की वजह से दिन तप रहे है तो लोगों का बुरा हाल हो रहा है भले ही साल की तरह तापमान होने का अनुमान नहीं दिखाई पड़ रहा है लेकिन इस गर्मी से लोगों की निश्चिततौर पर हालत खराब होने लगी। इसका एक कारण यह भी है कि शुक्रवार को पारा बढ़कर 25 डिग्री पार कर चुका है। शनिवार को नागपुर जिले के अलावा विदर्भ के विभिन्न जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने वजह से 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने की वजह से न्यूनतम तापमान 25.5 दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम है। पिछले दिनों मौसम में बदलाव और बारिश के बाद शुक्रवार को तेज धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई जो देर शाम तक देखने को मिली। वहीं, शाम भले ही आसमान में बादल छाए लेकिन मौसम पर उनका कोई असर देखने को नहीं मिला।

न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों में ही बढ़ोतरी देखने को मिली जिससे शुक्रवार गर्म दिन साबित हुआ। दिन तपने की वजह से लोगों को पिछले दिनों की अपेक्षा गर्मी से बचाव करने पड़े। नागपुर जिले के अलावा वर्धा, वासिम, भंडारा जिले में शनिवार को एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है जबकि गोंदिया, गड़चिरोली, चंद्रपुर और यवतमाल जिले में एक-दो स्थानों पर शनिवार-रविवार को गरज-चमक के साथ गजर के साथ बिजली चमकने का अनुमान है।

Created On :   15 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story