पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का काटोल में जोरदार स्वागत

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का काटोल में जोरदार स्वागत हुआ। मुंबई के पूर्व सीपी परमवीर द्वारा 100 करोड़ रुपए की मांग की शिकायत के बाद ईडी-सीबीआई, आईटी द्वारा 100 करोड़ रुपए की चल रही जांच के बाद ईडी-सीबीआई द्वारा पुख्ता सबूत नहीं देने पर उच्च न्यायालय से राज्य के पूर्व गृहमंत्री व विधायक अनिल देशमुख को जमानत मिली। शनिवार को देशमुख पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र काटोल पहुंचे। जहां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा काटोल सीमा क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर स्वागत किया गया। पश्चात काटोल के मुख्य चौराहों पर आतिशबाजी व ढोल-नगाड़े की धून पर बाइक रैली निकाली गई। जगह-जगह स्वागत स्वीकार करते हुए बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा गांधी को अभिवादन के बाद जल्लोष करते हुए रैली सभा स्थल पहुंची। जहां महाविकास अाघाड़ी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 80 प्रतिशत समाज सेवा और 20 प्रतिशत राजनीति से प्राप्त लोकप्रियता का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया है। सभा मंच पर कार्यकर्ताओं द्वारा 200 किलो गुलाब के फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक अनिल देशमुख ने कोविड -19 महामारी मंे मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ईडी, सीबीआई, आईटी द्वारा अनिल देशमुख सहित उनके छोटे से लेकर सभी बड़े परिजनों तथा साथियों व अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित किए जाने की जानकारी आरतीताई देशमुख ने दी। अनिल देशमुख ने भी जांच के नाम पर 14 माह तक दी गई यातना व आर्थर रोड जेल में रहते हुए पहलुओं से जनसमुदाय को अवगत कराया।
Created On :   18 Feb 2023 6:50 PM IST