एसटी की टिकट मशीन का सर्वर डाउन, 4 दिन से बसों पर असर, 11 बजे तक डिपो से नहीं निकल रहीं

STs ticket machine server down, buses affected since 4 days, not leaving depot till 11 am
एसटी की टिकट मशीन का सर्वर डाउन, 4 दिन से बसों पर असर, 11 बजे तक डिपो से नहीं निकल रहीं
नागपुर एसटी की टिकट मशीन का सर्वर डाउन, 4 दिन से बसों पर असर, 11 बजे तक डिपो से नहीं निकल रहीं

डिजिटल डेस्क,  नागपुर. एसटी महामंडल की टिकट मशीन का सर्वर डाउन रहने से बसें विलंब से डिपो से निकल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या 4 दिन से बनी हुई है। शनिवार को भी सुबह 11 बजे तक बसें ठप रहीं। उसके बाद ही हैदराबाद, इंदौर, राजनांदगांव, शेगांव, धुले व औरंगाबाद की बसें निकल पाईं। सर्वर डाउन होने से यह मशीनें काम नहीं करती हैं, वहीं कागज के टिकटों का भी टोटा बना हुआ है, जिससे बसें डिपो में खड़ी रहती हैं।
ऑनलाइन होती हैं मशीनें : वर्तमान में बसों में टिकट काटने के लिए कंडक्टरों के ईटीएम मशीनें दी गई हैं। इन मशीनों को ऑनलाइन रखा जाता है, ताकि रात में सभी मशीनों के आधार पर हिसाब-किताब सही तरीके से हो सके। इस मशीन के कारण कोई भी वाहक यात्रियों से ज्यादा पैसे नहीं ले सकता है। इन दिनों सर्वर डाउन रहने से मशीनें सुबह 11 बजे तक काम नहीं कर रही हैं। इससे कंडक्टरों को यह मशीनें नहीं दी जाती हैं। ऐसे में बसों को भी डिपो से बाहर नहीं निकाला जाता है। सुबह हैदराबाद, इंदौर, राजनांदगाव, शेगांव, धुले व औरंगाबाद जैसी लंबी दूरियों का शेड्यूल रहता है। मैनुअली टिकट के बॉक्स का भी टोटा रहने से कंडक्टर परेशान हैं। शनिवार को जिन यात्रियों ने पहले ही उक्त बसों का रिजर्वेशन कर रखा था, वे डिपो अधिकारी के पास पहुंच गए, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन 11 बजे सर्वर ठीक होने के बाद बसों को रवाना किया गया।

Created On :   22 Jan 2023 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story