- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दुर्घटनाओं में छात्रा और शिक्षिका...
दुर्घटनाओं में छात्रा और शिक्षिका ने गंवाई जान
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। ट्रक की टक्कर से कक्षा सातवी की छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने की घटना गुरूवार 16 दिसंबर को सुबह 10.40 बजे के दौरान गोंदिया-बालाघाट टी-पाईंट के सामने पेट्रोलपंप मार्ग पर घटित हुई है। इस घटना में खर्रीटोली नागरा निवासी महंक फुलीचंद बांते(13) की मृत्यु हो गई। बता दे कि, तीन दिनों में दुर्घटना की दो घटनाएं हो चुकी है। 14 दिसंबर को घटीत दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आ जाने से पॉलीटेक्निक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई थी। मृतक छात्रा कटंगी की थी। दोनों घटना से नागरा-कटंगी ग्राम में शोक की लहर छाई हुई है। बता दे कि महंक फुलीचंद बांते यह छात्रा नागरा निवासी होकर गोंदिया बसंतनगर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा सातवी की छात्रा थी।
प्रतिदिन की तरह अपनी साईकिल से महंक स्कूल जाने के लिए गुरूवार की सुबह निकली थी, कि इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमएच.40-एके-7173 के चालक ने लापरवाहपूर्वक ट्रक को चलाते हुए छात्रा के साईकिल को पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से नागरिकों में आक्रोश निर्माण हो गया। घटना को लेकर कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर पुलिस बल को बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर मृतक छात्रा पर पोस्टमार्टम किया गया। पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से ग्राम में शोक की लहर छा गई है।
रावणवाडी पुलिस थानाअंतर्गत ग्राम सिवनी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दुपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरूवार 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान सामने आई है। इस घटना में तेढवा निवासी रंजीत घनश्याम तुरकर(35) गंभीर रूप से जखमी हो गया। इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है कि रंजीत तुरकर यह अपनी दुपहिया वाहन से रावणवाडी की ओर आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दुपहिया को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रंजीत बुरी तरह से घायल होकर सडक पर पडा हुआ था। आवागमन करनेवालों को जब यह घटना निर्देश में आई तो रंजीत के परिजनों को जानकारी देकर उसे उपचार के लिए गोंदिया मेडीकल कॉलेज में भर्ती किया गया। किंतू हालत गंभीर होने के कारण कार्यरत डॉक्टरों ने उसे आगे के उपचार के लिए नागपूर मेडीकल कॉलेज में रेफर करने की सलाह दी।
कारधा पुलिस थाने के सामने हुआ हादसा
भंडारा-लाखनी मार्ग पर स्थित कारधा पुलिस थाने के सामने गुरुवार की सुबह 10 बजे के दौरान कंटेनर के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए एक्टीवा सवार महिला शिक्षिका को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला का नाम गुजराती कॉलोनी, भंडारा निवासी रेखा बक्षीराम नागोरी(45) है। वह तहसील के ग्राम सिल्ली के जिला परिषद स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत थी। जानकारी के अनुसार शिक्षिका रेखा नागोरी रोजाना की तरह अपने एक्टीवा क्रमांक एमएच 36 वी 3639 से भंडारा से शाला में जाने के लिए निकली थी। भंडारा-लाखनी मार्ग से जाते समय कारधा चौक में पहुंचने पर उसी समय भंडारा से लाखनी की दिशा में जा रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एसी 9976 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए एक्टीवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कारधा चौक के पास कारधा पुलिस थाने के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल रेखा को तत्काल जिला अस्पताल में पहंुचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में कारधा पुलिस ने उक्त कंटेनर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कंटेनर जब्त किया है। इस मामले में एपीआई प्रशांत मिसाले आगे की जांच कर रहे हंै।
Created On :   17 Dec 2021 6:55 PM IST