छात्र ने चाकू से काटा दूसरे छात्र का गला, तीन छात्र घायल

Student slit throat of another student with knife, three students injured
छात्र ने चाकू से काटा दूसरे छात्र का गला, तीन छात्र घायल
कारंजा (लाड़) छात्र ने चाकू से काटा दूसरे छात्र का गला, तीन छात्र घायल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). स्थानीय विद्याभारती कालेज में शनिवार 7 जनवरी की सुबह 9 बजे के आसपास पुराने विवाद को लेकर एक छात्र द्वारा तीन छात्रों के साथ मारपीट करते हुए एक छात्र के गले पर चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल करने की घटना घटने से कारंजा शहर समेत शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 7 जनवरी को स्थानीय टिचर कालोनी निवासी रेहान रहीम खान (17) ने कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई की टिचर कालोनी निवासी रेहान खान रहीम खान और बिलाल याकुब कालुद उसके मित्र है । वह अपने दोनों मित्रों के साथ रोज़ाना कालेज जाता है और वहां से घर भी साथ लौटते है । इन तीनों के साथ कक्षा 12वीं विज्ञान शाखा का छात्र निखील मेहरे, शिवाजी नगर कारंजा लाड़ बिना वजह आते जाते समय गालीगलौज करता रहता है । अगस्त 2022 में विद्याभारती कालेज में एडमिशन के लिए जब वह और बिलाल लाइन में खड़े थे तब भी निखील मेहरे ने दादागिरी करते हुए दोनों को धमकाया था । इसी प्रकार 6 जनवरी की शाम को 5 बजे महेश भवन में ब्लुचिप कान्वेंट शाला के डान्स कार्यक्रम में जब वह अपने मित्र बिलाल के साथ कार्यक्रम देखना गया तो निखील मेहरे ने बिलाल को हाल से बाहर बुलाया ।
बिलाल के साथ फरियादी भी बाहर आया तो निखील मेहरे ने उनको धमकी देते हुए कहा की तुम कालेज कैसे आते हो, मै देखता हुं । 7 जनवरी की सुबह

9 बजे के आसपास जब फरियादी, गुलाम दस्तगीर खान और बिलाल याकूब कालेज गए तो निखील मेहरे और उसके दो अज्ञात मित्रों ने बिलाल याकुब से गाली गलौच की । बिलाल ने जब उनसे गालीगलौज करने का कारण पुछा तो निखील मेहरे ने अपनी जेब से बटन चाकु निकालकर बिलाल याकुब को जान से मारने के उद्देश्य से बिलाल याकूब के गले पर चाकू से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । जब फरियादी और उसका मित्र रेहान उन्हें छुड़ाने गया तो निखील मेहरे ने गुलाम उर्फ नुर की गर्दन तथा फरियादी की बाई आंख के उपर चाकू से वार किया । साथही निखिल के साथियों ने भी उनके साथ मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी । प्राप्त फरियाद पर पुलिस ने भादंवि की धारा 307, 323, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी निखील मेहरे (19) शिवाजी नगर कारंजा निवासी को गिरफ्तार कर लिया । 

मामले की जांच थानेदार ए.एस. सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघीवाले और डिबी दल द्वारा की जा रही है । विद्याभारती कालेज की 12वीं कक्षा के छात्र निखिल अंबादास मेहरे द्वारा तीन छात्रों पर चाकू से किए गए हमले में 11वीं कक्षा के बिलाल याकूब कालुद का गला कटने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया । उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे के उपचार हेतु अकोला भेजा गया । इस हमले में दूसरा छात्र नूर अकील पठान और तीसरा छात्र रेहान रहीम खान भी घायल हुए है, जिन पर कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल में उपचार किया गया ।

 घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती के पुलिस उपमहानिरीक्षक नाइकनवरे, वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह तुरंत कारंजा पहुंचे और घटना का जायज़ा लिया । इस घटना के बाद कारंजा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया । समाचार लिखे जाने तक कारंजा शहर में शांति का माहौल है ।

कालेजों में हो रही ऐसी वारदातों के लिए सरकार ज़िम्मेदार ?

आए दिन कालेजों मंे हो रही गुंडागर्दी, मारपीट और छेड़खानी जैसी घटनाओं के लिये सरकार जिम्मेदार होने की चर्चा नागरिको में सुनने को मिल रही है । लोगों और शिक्षा प्रेमियों के अनुसार सरकार द्वारा अध्यापक, प्राध्यापक समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाए जाने से अनेक शाला-महाविद्यालयों में नियमित अध्यापकों और प्राध्यापकों की संख्या आधे से भी कम होकर रह गई है । ऐसे में संस्था चालक 3 हज़ार, 5 हज़ार और 7 हज़ार रुपए में अस्थाई अध्यापकों और प्राध्यापकों को नियुक्त कर उनसे अध्ययन कार्य करवा रहे है । इससे शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा का स्तर दिन-ब-दिन गीरता रहा है और छात्रों में गुंडागर्दी, छेड़खानी और मारपीट की घटनाओं में वृध्दि हाेने के अलावा छात्रों की मानसिकता भी बिगड़ रही है । शालाओं और कालेजों मंे अध्यापकों की आवश्यकतानुसार भर्ती कर सरकार इस प्रश्न का निवारण कर सकती है ।
(चित्र परिचय : वाशिम फोटो 07-01-23 (6 से 10) घायल छात्र व चाकू ।)
 

Created On :   8 Jan 2023 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story