टीकाकरण में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Students actively participated in vaccination
टीकाकरण में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मिशन टीकाकरण में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। कॉलेज ऑफ फार्मसी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवाही अभियान अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राएं तथा नागरिकों का टीकाकरण किया जायेंगा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं उत्साह से शामिल हुई। कार्यक्रम का उदघाटन संस्था के संस्थापक भरत वाघमारे इनके हाथो से हुआ। इस समय प्राचार्य डॉ.बी.ई.वंजारी, प्रा.कृष्णा खलोदे, प्रा.कृष्णा भेंडारकर, प्रा.मिथुन रंगारी, प्रा.वैभव गर्ग, प्रा.खुशबू भोयर, प्रा.भूमेश लिल्हारे, प्रा.संपदा श्रावणकर, प्रा.रूपाली देशमुख, प्रा.प्रिया रहांगडाले, प्रा.मृणाली पटले तथा स्वास्थ्य केंद्र के टेक्नीशियन जगदीश उके मौजूद थे।

Created On :   3 Nov 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story