- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बना सकते हैं करियर, लीक से हटकर है...
बना सकते हैं करियर, लीक से हटकर है फैशन डिजाइनिंग का कोर्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बारहवीं के बाद स्टूडेन्ट्स के लिए कैरियर चुनने के लिए बहुत से क्षेत्र है ज्यादातर स्टूडेन्ट्स इंजीनियरिंग या डॉक्टरी की पढ़ाई करना पसंद करते हैं पर कई स्टूडेन्ट्स ऐसे हैं जो इन क्षेत्रों से हटकर फ्यूचर बनाना चाहते हैं। जिससे कि उन्हें नेम-फेम दोनों ही मिल सकें। जिन स्टूडेन्ट्स को लीक से हटकर कुछ करने की चाह हाेती है वे फैशन डिजाइनिंग या फैशन इंडस्ट्री में अपना कॅरियर बना सकते है। फैशन डिजाइनिंग में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं। यह क्षेत्र उन लोगों के लिए है, जो कपड़ों में अपने सपनों का पंख लगाने में महारत रखते हैं। ऐसा नहीं है कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सिर्फ गर्ल्स के लिए है बल्कि बॉयज भी फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में नजर आते है। जिससे वे अपने आइडिया को नया रूप दे सकें।
कपड़ों तक ही सीमित नहीं
देखने में आया है कि शहर के कई फैशन डिजाइनर ने फैशन वीक में पार्टिसिपेट किया है। जिनमें वे अपने द्वारा डिजाइन किए हुए ड्रेस को प्रेजेंट करते है। फैशन अब कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गया है, यह इंडस्ट्री का रूप ले चुका है। इसके तहत अपेरल डिजाइनिंग ,फैशन डिजाइनिंग, प्रॉडक्शन मैनेजमेंट, क्लोथिंग टेक्नॉलॉजी, टेक्सटाइल साइंस, अपेरल कंस्ट्रक्शन, फैब्रिक डाइंग, प्रिंटिंग, कलर मिक्सिंग और कंप्यूटर डिजाइनिंग शामिल है।
संबन्धित कोर्सेज
शहर में ऐसे बहुत से संस्थान है जहां पर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स संचालित होते हैं। वैसे इस क्षेत्र में बैचलर कोर्स, मास्टर कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है। इसके साथ ही कई शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी होते है जिन्ने करके छोटा बिजनेस किया जा सकता है। फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए पेशन्स आवश्यकता है क्योंकि इसमें बहुत ही बारीकी से काम होता है जिसे समझकर डिजाइन तैयार की जाती है।
Created On :   3 Jun 2018 5:42 PM IST