सरकारी योजना पर लगा बट्‌टा, स्कूल में परोसा जा रहा चावल, घर से दाल-सब्जी ला रहे बच्चे

students have to bring dal and curry with them from their homes
सरकारी योजना पर लगा बट्‌टा, स्कूल में परोसा जा रहा चावल, घर से दाल-सब्जी ला रहे बच्चे
सरकारी योजना पर लगा बट्‌टा, स्कूल में परोसा जा रहा चावल, घर से दाल-सब्जी ला रहे बच्चे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सरकारी योजनाओं को किस तरह बट्टा लग रहा है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को जिला परिषद के स्कूलों में दिखाई दिया। जहां शालेय पोषण आहार की अजीब स्थिती दिखी। मुख्याध्यापकों की चेतावनी के मुताबिक 3 अक्टूबर से स्कूलों में सिर्फ चावल पकाकर परोसा जाएगा। एसे में विद्यार्थी सिर्फ चावल तो खा नहीं सकते, इसलिए स्कूल जाते समय वो बस्ते के साथ घर से दाल-सब्जी भी लेकर पहुंचे। वहीं बमुश्किल दो-जून की रोटी की जुगाड़ करने वाले परिवारों के बच्चे प्याज और मिर्च लेकर ही आए थे।

कंपनी का करार समाप्त, शिक्षकों पर डला बोझ

 शालेय पोषण आहार योजना के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों को पोषण आहार दिया जाता है। जिसके लिए चावल, दाल, तेल, मसाला, मिर्च सरकार की ओर से दी जाती है। पिछले 3 महीने से केवल चावल की आपूर्ति हो रही है। क्योंकि दूसरी चीजें मुहैया कराने वाली कंपनी का करार समाप्त हो गया। जिससे आपूर्ति भी बंद हो गई। पोषण आहार जारी रखने के लिए नई व्यवस्था होने तक शिक्षकों पर बोझ डाल दिया गया। बर्दाश्त करने की हद पार होते ही फैसला लिया गया कि अब बच्चों को सिर्फ चावल ही परोसेंगे।

Created On :   4 Oct 2017 11:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story