कृषि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को फीस में मिलेगी छूट - भुसे 

Students of agricultural courses will get exemption in fees - Bhuse
कृषि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को फीस में मिलेगी छूट - भुसे 
कृषि पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को फीस में मिलेगी छूट - भुसे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के गैर कृषि विश्वविद्यालयों की तर्ज पर चार कृषि विश्वविद्यालयों के तहत आने वाले सरकारी और निजी कृषि महाविद्यालयों के स्नातक, स्नातकोत्तर और आचार्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को फीस में छूट दी जाएगी। इससे राज्य के 38 सरकारी, 151 गैर अनुदानित महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 189 महाविद्यालयों के 45 हजार विद्यार्थियों को फायदा होगा। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने बुधवार को यह जानकारी दी। भुसे ने मंत्रालय में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि फीस बकाया होने के कारण विद्यार्थियों को शैक्षणिक वर्ष में दाखिला लेने और परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने से न रोका जाए। विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान नहीं होना चाहिए। भुसे ने कहा कि कृषि पाठ्यक्रमों के जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की कोरोना से मौत हुई है ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक अथवा स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी होने तक फीस नहीं ली जाएगी।

राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों से वसूली जाने वाली विद्यार्थी मदद निधि, सुरक्षा बीमा शुल्क, वार्षिक पुरस्कार समारोह शुल्क, खेल महोत्सव शुल्क, विद्यार्थी जांच शुल्क, पहचानपत्र, स्नेह सम्मेलन और अंक पत्रिका जैसे शुल्क को 100 प्रतिशत माफ करने का फैसला किया गया है। जबकि जिमखाना, खेल और अन्य उपक्रमों व ग्रंथालयों की देखभाल के लिए वसूली जाने वाली फीस में 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी। विद्यार्थियों का छात्रावास शुल्क पूरा तरह से माफ किया जाएगा। वहीं स्थायी गैर अनुदानित महाविद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों से वसूले जाने वाले विकास शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। विद्यार्थी पिछले शैक्षणिक सत्र की बकाया फीस 3 से 4 किश्तों में भर सकेंगे। 


 

Created On :   14 July 2021 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story