विद्यार्थियों का हुआ सत्कार- शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य सीखने का मिला मौका

By - Bhaskar Hindi |22 Feb 2023 8:01 PM IST
शिविर का समापन विद्यार्थियों का हुआ सत्कार- शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य सीखने का मिला मौका
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शैक्षणिक शिविर न केवल युवाओं को प्रेक्टिकल नॉलेज देते हैं, बलकि उस ज्ञान को जीवन में उतारकर करियर के रूप में कैसे तैयार करना है, इसकी बानगी ग्राम किन्ही धानोली में देखी गई, जहां 11 से 17 फरवरी तक लगाए शिविर का शानदार तरीके से समापन हुआ। जिसमें भाग लेने वाले गांव के बच्चों सहित विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे गए।
[gallery]
Created On :   22 Feb 2023 7:34 PM IST
Next Story