- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन...
बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें छात्र-छात्राओं का विद्यालय में हुआ सम्मान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर स्थित सरस्वती उच्चतर माधमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुरूषोतम तिवारी विशेष अतिथि डॉ.विश्वास विद्यालय के सह व्यवस्थापक लाल बहादुर शर्मा उपस्थित थे। अध्यक्षता रामजी द्विवेदी द्वारा की गई। सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती तथा भारत माता की पूजा पुष्प एवं रोली से की गई अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया। अतिथि परिचय संस्था के प्रधानाचार्य संतोष तिवारी द्वारा कराया गया। स्वागत गीत श्रीमती अभिलाषा गर्ग, श्रीमती निशी पाण्डेय, कुमारी दीपिका पटैरिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 10वीं की मैरिट सूची में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नीलेश कुमार द्विवेदी तथा विद्यालय में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर मेडल पहनाकर पुरूस्कृत करते हुये सम्मानित किया गया। इसके साथ कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 14 विद्यार्थियों के माता-पिता को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा आभार प्रकट किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल मंचीय संचालन रमाकान्त शर्मा एवं कुमारी दीपिका पटैरिया ने किया।
Created On :   7 May 2022 7:07 PM IST