बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे अतिरिक्त 10 मिनट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए निर्धारित अवधि खत्म होने के बाद 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। यानी बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र का उत्तर लिखने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट मिल सकेगा। बुधवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने यह जानकारी दी। केसरकर ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा में विद्यार्थियों को 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित करने के नियम को रद्द कर दिया था। परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था। लेकिन विद्यार्थियों में इस फैसले को लेकर नाराजगी थी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी मुझे फोन करके फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उन्होंने मेरे पास विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा था। मुझसे भी कई लोगों ने कहा कि विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है। इसलिए बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुरुआत के बजाय उत्तर पुस्तिका लिखने की अवधि खत्म होने के बाद अतिरिक्त 10 मिनट दिए जाएंगे। केसरकर ने कहा कि मैंने इस फैसले के बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अवगत करा दिया है।
एआई से पता लगाएंगे विद्यार्थियों की रुचि
केसरकर ने कहा कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के द्वारा सभी विद्यार्थियों की रुचि का पता लगाने के लिए योजना तैयार करने का विचार कर रही है। इससे विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार उन्हें स्किल ट्रेनिंग दी जा सकेगी। इस योजना के लिए इजराइल की सरकार से चर्चा चल रही है। केसरकर ने कहा कि विद्यार्थियों को गीत-संगीत, ड्रामा, कार्टून और खेल-कूद के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।
Created On :   15 Feb 2023 9:23 PM IST