लकड़ियों के धुएं से विद्यार्थियों को मिलेगा छुटकारा, गैस चूल्हा खरीदने के लिए उपलब्ध की गई निधि

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिला परिषद व निजी संस्थाओं की स्कूलों में कक्षा आठवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन परोसा जाता है, लेकिन यह भोजन लकड़ियों का ईंधन जलाकर पकाया जाता है। जिस कारण पूरा स्कूल परिसर धुएं से प्रदूषित हो जाता था। धुएं के प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए शिक्षा विभाग ने 1300 स्कूलों को गैस चूल्हा खरीदने के लिए निधि उपलब्ध करा दी है। अब जल्द ही गैस कनेक्शन लेकर स्कूल प्रबंधन गैस चूल्हे पर भोजन पकाकर विद्यार्थियों को धुएं से छुटकारा दिलाएंगे। इस तरह की जानकारी जिला पोषण आहार जिला परिषद की ओर से दी गई है। बता दें कि, समग्र शिक्षा अभियान की ओर से कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मीड डे मील के तहत दोपहर के समय भोजन परोसा जाता है। गोंदिया जिले में इस योजना का लाभ लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थी लेते हैं, लेकिन भोजन लकड़ियां जलाकर मिट्टी के चूल्हों पर पकाया जाता था। जिस कारण लकड़ियों का धुआं स्कूल परिसर तथा विद्यार्थियों के कक्षा तक जाता था। जिससे पूरा परिसर प्रदूषित हो जाता था। जिसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने गैस चूल्हा कनेक्शन देने की योजना तैयार की। इसके लिए जिले की स्कूल प्रबंधन समितियों से प्रस्ताव मांगे गए। गोंदिया जिला परिषद की 1347 स्कूलों में से 1292 स्कूल प्रबंधन समितियों ने गैस चूल्हा कनेक्शन की मांग की। मांग के आधार पर शिक्षा विभाग ने शाला प्रबंधन समितियों के खाते में गैस कनेक्शन के लिए प्रत्येक लाभार्थी समितियों के खातों में 4 हजार 90 रुपए जमा कर दिए हैं। अब जल्द ही शाला प्रबंधन समितियां गैस चूल्हे का कनेक्शन लेकर लकड़ी के धुएं से मुक्त होने जा रहे हैं। इसके लिए समितियों ने कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Created On :   1 July 2022 7:24 PM IST