- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- तिलमिलाए भाई ने किया लाठी से हमला
तिलमिलाए भाई ने किया लाठी से हमला
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शहर पुलिस थाना अंतर्गत छोटा गोंदिया के चावडी चौक निवासी नन्दु नरेंद्र गोटाफोडे(24) के बडे भाई ने लाठी से हमला कर उसे घायल किए जाने की घटना गुरूवार 16 दिसंबर को सामने आयी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटा गोंदिया चावडीचौक निवासी फरियादी नन्दु गोटाफोडे और आरोपी चंदु गोटाफोडे दोनो सगे भाई है। बुधवार की रात 8 बजे दोनों भाई में मामूली बात से विवाद खडा हो गया। इस विवाद से गुस्साए बडे भाई चंदु ने घर में रखी लाठी से नंदु के सिर पर प्रहार कर उसे लहुलूहान कर दिया।
उसे जखमी अवस्था में उपचार के लिए गोंदिया के जिला सामान्य अस्तापल ले जाया गया। वहीं घटना की शिकायत गोंदिया शहर थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस नायक आनंद धुआरे कर रहे है।
Created On :   17 Dec 2021 7:21 PM IST