केंद्र स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सवडद जिप शाला की सफलता

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा. ग्राम सवडद निवासी जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला के छठवीं व आठवीं के छात्र सफलता प्राप्त कर तहसीलस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए पात्र हुए हैं। 16 जनवरी को साखरखेर्डा स्थित अनिकेत इंग्लिश स्कूल में केंद्र प्रमुख दिलीपराव खंडारे के मार्गदर्शन में आयोजित केंद्रस्तरीय छात्रों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चौदह शालाएं शामिल हुई। उच्च प्राथमिक गुट से छात्राओं की टीम ने खोखो व कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रों की टीम ने उपविजेता पद प्राप्त किया। इस में जिप शाला के सभी छात्रों ने सहभाग लिया प्रतियोगिता में कोच प्रधानाध्यापक दत्तात्रय रिंढे के मार्गदर्शन में रमेश जैवल, सदानंद वानखेडे, संदीप मुंडकुले ने काम किया। अनंत रिंढे, विठ्ठल काकडे, रियाज सैय्यद, अरुण गवई, शिवाजी गाडगे, संदीप मांटे की सहायता मिली।
Created On :   18 Jan 2023 7:07 PM IST