चारा चरती भेड़ों की अचानक मौत, फूड पॉइजनिंग की संभावना, जांच शुरू

डिजिटल डेस्क, अकोट. तहसील के ग्राम देवरी परिसर में चर रही भेड़े एक के बाद नीचे गिरने लगी और तड़प कर दम तोड़ने लगी। कुछ ही देर में तकरीबन 100 से अधिक भेड़ोंने दम तोड़ दिया। विषबाधा के कारण इन भेड़ों की मौत होने की प्रारम्भिक जानकारी सामने आई है। इस घटना से संबंधित पशुपालक का लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। प्राप्त जानकरी के अनुसार रविवार को अकोट तहसील के ग्राम देवरी में स्थित जंगल में भेंड बकरियां पालक दाखिल हुए है। चारा और पानी की तलाश में भेड़ – बकरियां लेकर आए यह चरहावे भेड़ों को इस परिसर में चरा रहे थे। इसी बीच अचानक भेड़ें नीचे गिरने लगी। एक के बाद एक इस तरह भेड़ें दम तोड़ने लगी। इस तरह तकरीबन 700 भेड़ों को विषबाधा हुई। जिसमें से 100 से अधिक भेड़ों ने दम तोड़ दिया। इस पशुपालक ने घटना की जानकारी पशुचिकित्सकों को दी। जानकारी मिलते ही जिप पशुपालन अधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। प्रारम्भिक जांच में विषबाधा से भेड़ों की मौत होने की जानकारी सामने आ गई है। इस घटना में संबंधित पशुपालक का 5 लाख रूपए से अधिक नुकसान हो गया है। जो भेड़े बीमार है उनपर निजी और सरकारी पशुचिकित्सों द्वारा इलाज चल रहा है। कई भेड़ों की हालत अब स्थिर है।
मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम
देवरी फाटा परिसर में भेड़ों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। जिप के पशु चिकित्सकों द्वारा मृत भेड़ों का पोष्टमार्टम किया गया है। इस रिपोर्ट में भेड़ों की मौत का कारण स्पष्ट होने वाला है। पोष्ट मार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आता है, इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ है।
Created On :   21 Feb 2023 4:44 PM IST