बाबा ताजुद्दीन के जन्मदिन पर सूफियाना महफिल
डिजिटल डेस्क, नागपुर | शहंशाह ए हफ्ते अकलीम हजरत बाबा ताजुद्दीन रहेमतुल्ला अलैह के पावन जन्मदिन पर विशेष रूप से सूफियाना महफिल का आयोजन किया गया। पीर ओर मुर्शीद हजरत रहबर अली शाह के खलीफा हजरत मोहम्मद गुलाम मुजतबा के खानखाहे रहबरया में शानदार महफिल का आयोजन किया गया। इस महफिल में पूर्व निगम पार्षद जुल्फेकार अहमद भुट्टो ने कहा कि बुजर्गाे के आस्ताने कौमी एकता के प्रतीक हैं। ताजाबाद शरीफ में आयोजित इस जन्मदिन पर बड़ी संख्या में जायरीन उपस्थित थे। इस अवसर पर हजारों केक काटे गए तथा लंगर भी बाटे गए। मोहम्मद गुलाम मुजतबा, हाजी जमील कुरैशी, मतीनभाई, नदीम भाई, इन्तेयाज भाई, डॉ. ख्वाजा भाई, डॉ. सोहेल भाई, अशफाकभाई, जमील बाबा, सैय्यद साहब, मजहर भाई, शहेजाद भाई, बबलु भाई, मुमताज भाई, शादाब भाई, शबनम आंटी, आरीफ अहेमद, सैफभाई आमीर भाई, जिशानभाई, मोहनीश भाई, मुजीब भाई, महेमुद भाई इत्यादि उपस्थित थे।
Created On :   29 Jan 2023 4:22 PM IST