समर डांस फेस्टिवल: वेस्टर्न म्यूजिक पर जब थिरके कदम, तालियों से गूंज उठा पूरा हॉल

Summer dance festival, children did dance, audience applause
समर डांस फेस्टिवल: वेस्टर्न म्यूजिक पर जब थिरके कदम, तालियों से गूंज उठा पूरा हॉल
समर डांस फेस्टिवल: वेस्टर्न म्यूजिक पर जब थिरके कदम, तालियों से गूंज उठा पूरा हॉल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जबरदस्त उत्साह के साथ नन्हें-मुन्नों के साथ युवाओं के कदम जब थिरकने लगे तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। शहर की प्रतिभाओं को अवसर देने शहर के सिविल लाइन स्थित वसंतराव देशपांडे हॉल में मास्टर सीजन-4 का आयोजन किया गया। जिसमें 160 बच्चों ने डांस पेश किया।  एक्वाल्ड व श्री राम  इंटरप्राइजेज कोरियोग्राफी के संयुक्त तत्वावधान में समर डांस फेस्टिवल में बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

बाल रंगभूमि के कलाकारों को मिला नया आयाम

बहुजन रंगभूमि द्वारा 10 दिवसीय बालनाट्य व चित्रपट अभिनय कार्यशाला का समापन बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक सभागृह में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेएनयू नई दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर सुरेन्द्र वानखेड़े ने कहा कि नागपुर से शुरू हुई बाल रंगभूमि ने विभिन्न राज्यों के साथ ही देश में भी बाल रंगभूमि में बहुत सारे बदलाव लाए हैं। बाल रंगभूमि के कलाकारों को इससे नया आयाम मिला है। कार्यशाला का आयोजन बहुजन रंगभूमि के वीरेंद्र गणवीर द्वारा किया गया। समापन अवसर पर शिविर संचालक श्रेयस अतकर, सांची तेलंग, आर. जे. माही मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में अस्मिता पाटील, नेहा मून, ज्यूहिल उके, रिशिल ढोबले, आशीष दुर्गे, करुणा नाईक, अजिंक्य सुटे, अंशुल निवल, अक्षय गेडाम, धम्मदीप वासनिक, प्रतीक खोब्रागडे, रिषिकेश कापसे, रितिक अमालकर, प्रणव ओरके, अजय वासनिक आदि का योगदान रहा। शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया।

Created On :   4 Jun 2019 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story