- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुनील केदार ने कहा - राज्य में...
सुनील केदार ने कहा - राज्य में शीघ्र ही बनेगा क्रीड़ा विद्यापीठ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही क्रीड़ा विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी। क्रीड़ा क्षेत्र में महाराष्ट्र की नई पहचान निर्माण की जाएगी। इसके लिए संबंधित जिलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान देने की सूचना अधिकारियों को दी गई है। मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल में हुई समीक्षा बैठक के बाद श्री केदार ने कहा कि क्रीड़ा संकुल में आधारभूत सुविधा बढ़ाकर खिलाड़ियों की क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विदर्भ में काफी कंपनियां हैं और सीएसआर निधि से आधारभूत सुविधा निर्माण की जाएगी। राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निर्माण करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा विद्यापीठ शुरू किया जाएगा। इस दिशा में सभी ने प्रयास करने चाहिए। चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह क्रीड़ा संकुल में "साई" की तर्ज पर क्रीड़ा प्रबोधिनी शुरू करने का विचार है। विभागीय क्रीड़ा संकुल के सिंथेटिक ट्रैक, पैवेलियन इमारत और वसतिगृह का निरीक्षण किया। विभागीय क्रीडा संकुल परिसर में पौधारोपण करने की सूचना की। रिक्त पद भरने के बारे में जल्दी ही निर्णय लेने की जानकारी उन्होंने दी। इस दौरान क्रीड़ा सहसंचालक डॉ. जयप्रकाश दुबले, नागपुर के प्रभारी उपसंचालक अविनाश पुंड और विदर्भ के सभी जिला क्रीडा अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   21 Jun 2020 5:03 PM IST