मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुनवाई के लिए सहमत

Supreme Court agrees to hear the matter of felling of trees in Mumbais Aarey Colony
मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुनवाई के लिए सहमत
सुप्रीम कोर्ट मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुनवाई के लिए सहमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने इस मामले को जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का बुधवार को निर्देश दिया था।

आज वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायण ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी। वकील शंकरनारायण ने कहा कि पहले के स्थगनादेश के बावजूद यहां रात भर पेड़ों की कटाई चल रही है और इसकी हमारे पास तस्वीरें भी हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत तक जेसीबी काम करेगी, इसलिए मामले पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है। इसके बाद पीठ शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमत हुई।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए कानून के छात्र ऋषभ रंजन द्वारा प्रधान न्यायाधीश को लिखे पत्र पर 2019 में स्वंत: संज्ञान लिया था। 7 अक्टूबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने पेड़ों की कटाई के संबंध में यथास्थिति का आदेश दिया था। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया था कि आगे पेड़ नहीं काटे जायेंगे। महाराष्ट्र की नई सरकार ने आरे कॉलोनी में मुंबई मेट्रो-3 कारशेड के निर्माण पर लगी रोक को एक अहम फैसले में हटा ली है। 

Created On :   28 July 2022 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story